Waggle Dance देखा है क्या ?
कभी मधुमक्खी को फूलों पर मंडराते देखा है?
आप देखेंगे, तो आपका ध्यान एक बिंदु पर केंद्रित होने लगेगा।
वो प्वाइंट इधर उधर खिसकेगा। पर नजर उसे पकड़ ही लेगी।
ये ध्यान लगाने जैसा है।
मनचाहा संगीत सुनने जैसा है।
किसी नदी के किनारे बैठकर पानी के हल्के शोर को सुनने जैसा है।
आपके उस डांस जैसा है, जो आप तब करते होंगे; जब खुश होते हैं।
डांस की बात है, तो मधुमक्खी का डांस भी देखिए।
इसे Waggle Dance कहते हैं।
इसमें मधुमक्खी Eight (8) की आकृति बनाते हुए मूवमेंट करती है।
इस तरह मधुमक्खी अपने दल की दूसरी मधुमक्खियों को फूलों की दिशा का संकेत भेजती हैं।
#bee #beedance #waggledance #photography #travelyatrijitendra
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home