हिमाल : अपना-पहाड़

बस एक कामना, हिम जैसा हो जाए मन

Monday, September 30, 2019

कश्मीर

सरकार : कश्मीर में सब सामान्य है।

मीडिया : सब सामान्य है। कश्मीर में अमन लौट रहा है।

तथ्य 1: कश्मीरी छात्र को दिल्ली से अपने घर अनंतनाग जाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगानी पड़ी। कोर्ट ने इजाजत दी, पुलिस से सुरक्षा देने को कहा।

तथ्य 2: सीताराम येचुरी को अपनी पार्टी के नेता यूसुफ तरिगामी से मिलने श्रीनगर जाने के लिए सुप्रीम कोर्ट जाना पड़ा, कोर्ट ने इजाजत दी।

हकीकत : दो नागरिक दिल्ली से श्रीनगर नहीं जा सकते, सुप्रीम कोर्ट की इजाजत के बिना।

खबर जो जनता को बताई गई : कश्मीर में हालात सामान्य हैं। अमन लौट रहा है। लोग खुशी के मारे झूम रहे हैं। जश्न खत्म ही नहीं हो रहा। कश्मीर में विकास का पारावार नहीं रहेगा। रोजगार ही रोजगार होगा

वसीम बरेलवी साहब ने कहा है।
"वो झूठ बोल रहा था बड़े सलीके से
मैं एतबार न करता तो क्या करता"

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home